क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन्स के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। हाल ही में टीम के एक खिलाड़ी ने विवादित बयान देते हुए ये कहा है पुर्तगाल टीम, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना ज़्यादा बेहतर खेलती है।

+ +

+
+
+

दरअसल पुर्तगाल के डिफेंडर "होज़े फोंटे" का ऐसा मानना है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस फीफा विश्व कप में स्टार्टिंग इलेवन से कहीं ज़्यादा एक सब्स्टीट्यूट के रूप में प्रभावी हो सकते हैं।

+ +

+
+
+

होज़े फोंटे ने ये बयान इस फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को मिली 6-1 की जीत के बारे में बात करते हुए दिया है। आपको बता दें कि उस मैच में भी रोनाल्डो स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

+ +

+
+
+

होज़े फोंटे के इस बयान के आने के बाद अब ये अटकलें लगायी जा रही हैं कि शायद फीफा वर्ल्ड कप के अगले मैच में भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो फील्ड की जगह बेंच पर बैठे नज़र आ सकते हैं।

+ +

+
+
+

फोंटे ने बयान देते हुए कहा कि “जब रोनाल्डो टीम में नहीं होते, तो पुर्तगाल एक टीम के रूप में ज़्यादा बेहतर खेलता है और यह स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी देखा गया था।"

+ +

+
+
+

फोंटे ने आगे कहा "आप रोनाल्डो जैसे लेजेंड को कुछ नहीं सिखा सकते। रोनाल्डो हमेशा रोनाल्डो रहेंगे और पुर्तगाल के लिए, उनके जैसे खिलाड़ी का बेंच से उतरना विरोधी टीम्स को और भी ज़्यादा परेशान कर सकता है।"

+ +

+
+
+

वैसे आपको बता दें कि राउंड ऑफ 16 में पुर्तगाल, स्विट्ज़रलैंड को 6-1 से रौंदकर आगे गया है। और अब क्वाटरफाइनल्स में उसका मुकाबला मोरक्को के साथ है जो 10 दिसंबर को भारतीय समय के अनुसार रात 8:30 बजे खेला जाएगा।

+ +

+
+
+

रोनाल्डो के फैन्स ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो मोरक्को के खिलाफ एक ज़बरदस्त वापसी करेंगे। ऐसे में अब ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि मोरक्को के खिलाफ रोनाल्डो स्टार्टिंग 11 में जगह बना पाते हैं या नहीं?

+ +

+
+
+