Your Page!

बच्चों का खेल कैसे बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट?

जिस क्रिकेट को हम 100 या 150 साल पुराना खेल समझते हैं। असल में उसका इतिहास 500 साल से भी ज़्यादा पुराना है।

कुछ सोर्सेस तो ये भी कहती हैं कि इस खेल का ओरिजिन 1000 साल तक पुराना हो सकता है।

एक ज़माने में क्रिकेट भेड़ की ऊन से बनी बॉल और हॉकी स्टिक जैसे दिखने वाले बैट से खेला जाता था।

बताया जाता है कि शुरू होने के बाद से क्रिकेट कई पीढ़ियों तक सिर्फ बच्चों का खेल ही बना रहा।

 17वी सदी की शुरुआत में व्यस्कों ने जब इस खेल को अपनाया, तो बच्चों की तरह उन्हें भी इसका चस्का लग गया।

17वी सदी से ही जुवारियों और सट्टेबाज़ों ने इस खेल पर सट्टा लगाना शुरू कर दिया था

क्रिकेट के रूल्स इतिहास में पहली बार सन 1744 में लिखे गए थे

इतिहास का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच साल 1844 में अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया था

Click Here