इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेस्ट में पहले ही दिन इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ 506 रन बना डाले

इंग्लैंड की तरफ से चार बल्लेबाज़ों, ज़ैक क्रॉली, बेन डकैट, ओली पोप और हेरी ब्रूक ने शतक जड़े

बल्लेबाज़ शुरुआत से ही इतना तेज़ खेले मानों टेस्ट नहीं T20 चल रहा हो

पाकिस्तान के सभी बोलरों का इकॉनमी रेट 6 के ऊपर रहा, कुछ तो 15 की इकॉनमी से पिटे

टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम है

25 जुलाई, 1936 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने एक दिन में 588 रन बनाए थे

आज इंग्लैंड के पास अपना ही 86 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था

मगर खराब लाइट के चलते दिन में सिर्फ 75 ओवर का ही खेल हो पाया

दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 506-4 रहा